Home उत्तराखंड सड़क हादसे में 29 वर्षीय महिला कैप्टन की मौत,सैन्य सम्मान के साथ...

सड़क हादसे में 29 वर्षीय महिला कैप्टन की मौत,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 29 वर्षीय महिला कैप्टन की मौत हो गई। महिला कैप्टन का नाम रोहिणी है, जो वर्तमान में छुट्टियों में अपने घर आई थी। 29 सितम्बर को सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला कैप्टन रोहिणी ने पंचकूला के कमांड अस्पताल चंडी मन्दिर में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

ये भी पढ़ें: बेटे को तिरंगे में लिपटा देख बिलख पड़ी मां, पिता ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला कैप्टन रोहिणी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के लाहौल के गौशाल गांव की रहने वाली है और मिलिट्री अस्पताल जालंधर कैंट के नर्सिंग स्टाफ (एन।एस।) में सेवाएं दे रही थीं। कैप्टन रोहिणी 40 दिन की छुट्टी पर अपने घर कुल्लू के दुआड़ा आई हुई थीं। २९ सितम्बर को जब वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी में घूमने जा रही थी, इस बीच सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इस दौरान रोहिणी के सिर से हेलमेट के खुल जाने उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उसे एम एच ले जाया गया, जहां नाजुक हालत को देखते हुए उसे पंचकूला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहाँ इलाज के दौरान रोहिणी पहले तो कोमा में चली गयी और फिर उसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: आर्मी रिटायर की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने कैप्टन रोहिणी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा और रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया। जिसके बाद कैप्टन रोहिणी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस खबर से रोहिणी के माता पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस खबर से पुरे क्षेत्र में शोक की लहार डुब गयी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here