Home उत्तराखंड शनिश्चरी अमावस्या में शनि देव को कैसे करें खुश, कैसे होंगे सभी...

शनिश्चरी अमावस्या में शनि देव को कैसे करें खुश, कैसे होंगे सभी शनि दोष दूर!

आज यानि 17 मार्च 2018 शनिश्चरी अमावस्या है. इस दिन शनि देव को खुश कर सभी शनि दोष दूर किए जा सकते हैं. ज्योतिष का मानना है कि अगर अमावस्या शनिवार को पड़ती है तो उसे शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं. अगर आपने इस दिन शनि देव को खुश कर लिया तो मन चाही सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. शनिश्चरी अमावस्या के दिन कुछ उपाए करने से साढ़ेसाती और शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाती है.

शनि के दोष से मुक्ति के उपाए!

  • शनि के मंत्र का जाप करके उडद दाल की खिचड़ी या तिल के बने पकवान का दान करें.
  •  अमावस्या की रात 8 बादाम और 8 काजल की डिब्बी काले वस्त्र में बांध कर किसी सिंदुक में रख दें. इस उपाए को करने से शनि की ढैय्या ख़त्म हो जाती हैं.
  • पीपल के पेड़ पर 7 प्रकार के अनाज चढाएँ और सरसों के तेल का दिया जलाएं.
  • घर की दहलीज पर चांदी का पत्तर दबाएँ .

 शनि देव को ऐसे करें खुश:  

  • शनिवार को गाय की सेवा करें और पहेली रोटी गाय को खिला कर सिंदूर का तिलक लगाएं.
  • शनि साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए सूर्ये ढलने के बाद पीपल के डी पर मीठा जल आर्पित करें, सरसों के तेल का दीपक जलाकर पेड़ का परिक्रमा करें.