Home विदेश कपल की तस्वीर वायरल लेकिन यह कोरोनावायरस पीड़ितों का इलाज करने वाले...

कपल की तस्वीर वायरल लेकिन यह कोरोनावायरस पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर दंपत्ति नहीं

सोशल मीडिया में एक कपल की तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों ने एक-दूसरे को पकड़ा हुआ है और चेहरे से मास्क हटा हुआ है। दावा है कि, यह दोनों पति-पत्नी हैं, जो इटली के हैं और पेशे से दोनों डॉक्टर हैं। दावा है कि, इन्होंने दिनरात काम करके 134 कोरोनावायरस पीड़ितों को बचाया लेकिन अब खुद ही इस वायरस की चपेट में आ गए हैं और दोनों को अलग-अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। जानिए इस वायरल दावे का सच।

क्या है सच्चाई

  • रिवर्स सर्चिंग में हमें यह फोटो एसोसिएटेड प्रेस पर मिल गया।
  • इसमें दिए गए कैप्शन के मुताबिक, ’12 मार्च 2020 को एक पुरुष और महिला स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट पर किस करते हुए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हफ्तों के लिए कोरोनावायरस को कम बताया था लेकिन बाद में सख्त नियम लागू करते हुए यूरोप से ट्रैवल पर पाबंदियां लगाईं’।
  • इस फोटो को शिकागो ट्रिब्यून, बोस्टन ग्लोब और फॉक्स ट्रिब्यून ने भी प्रकाशित किया था।
     निष्कर्ष : पड़ताल से स्पष्ट होता है कि, वायरल दावा झूठा है। वायरल तस्वीर में दिख रहे कपल इटली के डॉक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here