Home उत्तराखंड कैसे दौड़ेगा दिमाग,अगर इन चीज़ों को खाने का नहीं करता दिल?

कैसे दौड़ेगा दिमाग,अगर इन चीज़ों को खाने का नहीं करता दिल?

आजकल की भाग दौड़ की जिन्दगी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान दे पाना थोडा मुश्किल होता जा रहा है. शारीर कमजोर और दिमाग सुस्त होता जा रहा है. पर कुछ अतिरिक्त न खा कर भी हम स्वस्थ्य रह सकते है. मैग्निशियम हमारे शरीर के लिए सबसे अहम खनिज पदार्थों में से एक है. इससे हमारे नर्वस सिस्टम और यहां तक की मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है. इसके अलावा जिन व्यक्तियों में मैग्निशियम की कमी होती है उनको ठीक से नींद न आना, जल्दी गुस्सा आ जाना और डिप्रेशन की शिकायतें भी होती हैं. शरीर में मैग्निशियम की सही मात्रा होने से मांसपेशियां और दिल दोनों ही बेहतर बने रहते हैं. ऐसे में अपने शरीर का पूरा ख्याल रखने के लिए अपनी डेली डाइट में इन फूड्स को जरूर शामिल करे…
1. हरी पत्तियों वाली सब्जियां:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि रोज हरी पत्तियों वाली सब्जियों का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में मैग्निशियम की मात्रा स्थिर बनी रहती है. इन सब्जियों को मैग्निशियम का स्टोरहाउस भी कहा जाता है.
2. ड्राइफ्रूट्स
ड्राइ फ्रूट्स आपके शरीर के लिए वैसे भी काफी फायदेमंद होते हैं और इनमें काजू, बदाम जैसे कुछ ड्राइ फ्रूट्स शरीर में मैग्निशियम की कमी को दूर करने का अच्छा सोत्र माने जाते हैं.
3. सूरजमुखी के बीज
मैग्निशियम की कमी को दूर करने में बीज भी काफी अहम योगदान करते हैं. इनमें खासतौर लौकी, सीसम और सूरजमुखी के बीज मैग्निशियम के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं.
4. सेम, बाजरा, ओट्स
इसके अलावा सेम, बाजरा, ओट्स, किडनी बींस और जौ भी मैग्निशियम की जरूरत को शरीर में अप-टू-डेट रखते हैं. ये फूड मैग्निशियम के अलावा हाई फाइबर और पाचन प्रक्रिया को भी दुरुस्त रखते हैं.
5. फल और मछली
यही नहीं अगर आपको अपने मैग्निशियम लेवल को सही रखना है तो फलों और मछली को भी अपने डाइट प्लान में जरूर से शामिल करना चाहिए. अगर आपकी डाइट में ये सभी चीजें रहेंगी, तो आपको कभी भी अपने जीवन में मैग्निशियम की कमी से जुड़ी बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.