Home मनोरंजन डूब मरो लड़कों या ऋषि जैसी किस्मत पाओ, जिसके लिए चोरी करके...

डूब मरो लड़कों या ऋषि जैसी किस्मत पाओ, जिसके लिए चोरी करके गिफ्ट खरीदती थी दो-दो गर्लफ्रेंड

ये खबर सुनकर एक पल के लिए कानों पर विश्वास नहीं होता कि दुनियां में कहीं ऐसा भी हो सकता है कि जब किसी लड़के की दो-दो गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए चोरियां करा करती थी क्यूंकि हमने बहुत से ऐसे किस्से सुने हैं जहाँ गर्लफ्रेंड को गिफ्ट के लिए घर से लड़के ने चोरी की हो या फिर अपने दोस्तों के आगे गिडगिडा कर दोस्ती की कसमें खिलाकर उनसे पैंसे मांगते हों या कुछ प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए चोरी तक की घटनाओं को अंजाम दे चुके हों पर ऐसा भी भला कहीं होता हो जब किसी लड़के को गिफ्ट देने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड चोरियों को अंजाम देती हों और ऊपर से हमें इस लड़के की दाद इसलिए भी देनी चाहिए क्यूंकि ये अपनी दो-दो गर्लफ्रेंड को एक साथ एडजस्ट कर रहा था और दोनों उसके प्यार में पागल होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उसके लिए महंगे-मंहगे गिफ्ट खरीदा करती थी।

हम यहाँ बात कर रहे हैं मुंबई की रहने वाली 20 वर्षीय ट्विंकल सोनी और 19 वर्षीय टीनल परमार की ये दोनों लड़कियां ऋषि सिंह नाम के व्यक्ति के प्यार में पागल थी, दरसल पिछले 2 महीनों से मुंबई के पश्चिमी रेलवे के महिला डिब्बों से मोबाइल चोरी की घटनायें लगातार देखने को मिल रही थी। जब पुलिस को बहुत सारी शिकायतें मिलने लगी तो उसके बाद कुछ महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में 30 मई को ट्रेन में चढ़ीं। और जब वो  20 वर्षीय सोनी एक यात्री के बैग से मोबाइल फोन चुराने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसकी गिरफ्तारी के बाद टीनल परमार को पकड़ने में भी पुलिस को काफी आसानी हुई जो उनके ब्वॉयफ्रेंड से फोन खरीदा करता था।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने 28 साल के राहुल राजपुरोहित को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है क्यूंकि राहुल ही वो व्यक्ति था जो सोनी और टीनल से चोरी किये हुए फोन को खरीदता था और अब तक वो दोनों युवतियों से 3 लाख तक के फोन खरीद चुका था ये दोनों युवतियां सुबह मोबाइल फोन चोरी करती थी उसके बाद राहुल को ये फोन बेचकर जो पैंसा उन्हें मिलता था उससे ये शाम को ऋषि सिंह के लिए महंगे गिफ्ट खरीदा करती थी और इस तरह इनकी रोज मुलाकात हुआ करती थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here