Home बॉलीवुड मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर का निधन पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर

मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर का निधन पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर

फ़िल्मी दुनियां के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का आज सुबह 4 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। वह विगत 4 दिन से वेंटिलेटर पर थे और डेथ की वजह मल्‍टी ऑर्गन फ़ैलियर बताई जा रही है। नीरज वोरा साल 2016 में अक्टूबर महीने में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद उन्‍हें तुरंत दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था। वो वहां कोमा में चले गए थे। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले 10 महीने से वो कोमा में थे। उनकी उम्र अभी मात्र 54 वर्ष ही थी।

नीरज वोरा ने अपने फिल्म करियर में ‘फिर हेराफेरी’, ‘खिलाड़ी 420’ जैसी सफल फिल्‍में निर्देशित की थी। वो थिएटर में भी एक्टिंग करते थे। उन्होंने रंगीला, अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे हैं। जिन फिल्मों में नीरज ने बतोर एक्टर काम किया उनमे से कुछ प्रसिद्ध फिल्में ये हैं वेलकम बेक, बोल बच्चन, डिपार्टमेंट, तेज़, खट्टा मीठा, न घर का न घात का, मैंने दिल तुझको दिया, तुमसे अच्छा कौन है, कंपनी, ये तेरा घर ये मेरा घर, धड़कन, हर दिल जो प्यार करेगा, जंग, पुकार, मस्त, हेल्लो ब्रदर, बादशाह, मन, सत्या, विरासत, अकेले हम अकेले तुम, रंगीला, राजू बन गया जेंटलमैन आदि फिल्मो में काम किया है। इसके अलावा नीरज लेखक भी थे। नीरज फिल्म ‘हेराफेरी 3’ पर काम कर रहे थे लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here