Home उत्तराखंड उत्तराखंड में खुलेंगे पांच नए केंद्रीय विद्यालय, मानव संसाधन मंत्री डॉo निशंक...

उत्तराखंड में खुलेंगे पांच नए केंद्रीय विद्यालय, मानव संसाधन मंत्री डॉo निशंक ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के एच आर डी मंत्री ने उत्तराखंड प्रदेश में पांच नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के निर्देश दिए है।

इस विषय में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई, एनआईटी, जेएनवी, केविएस, एनआईओएस, इग्नू के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव को पांच नये केंद्रीय विद्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें, सीबीएसई के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ओएनजीसी तेल भवन परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमे क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने मानव संसाधन मंत्री डॉo रमेश पोखरियाल निशंक को स्मृति चिह्न भेंट किया और सीबीएसई की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। समीक्षा बैठक दौरान डॉo निशंक ने सीबीएसई चेयरमैन से फोन पर वार्ता कर तीन महीने के अंदर देहरादून में क्षेत्रीय कार्यालय की बिल्डिंग का शिलान्यास करने के निर्देश दिए।

चर्चा के दौरान केंद्रीय विद्यालयों का मुद्दा विशेष रूप से उठा। केंद्रीय विद्यालयों में 187 पदों के सापेक्ष अभी तक केवल 60 प्रतिशत ने ज्वाइन किया है। इनमें से 40 प्रतिशत ने ज्वाइन नहीं किया है। इस पर मंत्री ने उनकी जगह दूसरों को मौका देने की बात कही। इसके अलावा मानव संसाधन मंत्री ने प्रदेश मे पांच नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए गौचर, बनबसा, हल्द्वानी, श्रीनगर और ऋषिकेश में जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए। बैठक में सभी केंद्रीय संस्थानों के अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ। निशंक ने एनआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बागेश्वर, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, भीमताल, खटीमा, ग्वालदम, नई टिहरी, लोहाघाटा में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का स्थायी निर्माण करने का आदेश दिया है। मानव संसाधन मंत्री ने यह भी कहा की अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की राजधानी में अपनी जमीन होगी। डॉo निशंक ने उत्तराखंड में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) का क्षेत्रीय केंद्र खोलने के निर्देश भी दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here